Desk. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। अभी तक इसमें पांच जवान शहीद हो चुके हैं। राजौरी सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन में सुबह गंभीर रूप से घायल तीन जवान भी शहीद हो गये। इससे पहले सुबह दो जवान शहीद हो गए थे।
अब मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। राजौरी से आई शुरुआती खबरों में दो जवानों के शहीद होने और चार के घायल होने की बात कही गई थी। अब घायल जवानों में से तीन की शहादत की खबर सेना की तरफ से दी गई है। सभी घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया था।
राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में कई आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है। घटना के बाद से ही इलाके में इंटरनेट सेवा बंद है। पिछले तीन दिनों में केंद्र शासित प्रदेश में इस तरह की यह तीसरी घटना है।