नालंदा : बिहार शरीफ में 31 मार्च को रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसक झड़प की घटना के बाद आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा बिहारशरीफ सर्किट हाउस पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी नेताओं ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार नालंदा के हैं। बूढ़े हो गए हैं, बुजुर्ग हो गए हैं। मेमोरी लॉस सीएम हैं। जितने भी पार्टी के लोग आएंगे हम तो उनसे आग्रह करेंगे कि एक पेपर पर लिखवा कर रख लीजिएगा, यह भूल जाते हैं। 1977 में जब ये कर्पूरी ठाकुर के नहीं हुए, लालू प्रसाद के नहीं हुए, देवी लाल के नहीं हुए, बीपी सिंह के नहीं हुए, जॉर्ज साहब के नहीं हुए। हजारों की गिनती होगी जिसके नीतीश नहीं हुए, इसलिए हम आग्रह करेंगे कि जितने भी पार्टी के लोग आएंगे वह उनसे लिखवा लें।
लोगों से सम्राट चौधरी ने कहा- जागिए, आप की ही धरती नालंदा और बिहार शरीफ है
सम्राट चौधरी ने कहा कि आज हम और विजय कुमार सिन्हा आए हैं तो पूरा प्रशासन को लगा दिया गया है, जिस दिन घटना घट रही थी उस दिन यदि ये पुलिस खड़ी होती तो एक भी मर्डर और एक भी व्यक्ति को गोली नहीं लगती। नीतीश कुमार आप कहां सोए हुए हैं। जागिए, यह आप की ही धरती नालंदा और बिहार शरीफ है। आप स्वयं कहते हैं कि बिहार शरीफ को आपने बनाया है, लेकिन पता नहीं कब बनाया है? और कहते हैं हमने बनाया है।
हम सनातनी हैं हम सबका करते सम्मान – सम्राट चौधरी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन ने चोरी छुपे रथ को मनीराम बाबा अखाड़ा पहुंचाया। यह धार्मिक काम है जिला प्रशासन का काम नहीं है। हम सनातनी हैं हम सबका सम्मान करते हैं, लेकिन नीतीश कुमार के राज में सनातन धर्म के तो लोग पूजा भी नहीं कर सकते हैं यह स्थिति बन गई है। सम्राट चौधरी ने मांग करते हुए कहा कि हाईकोर्ट के सीटिंग जज से एक आयोग का गठन हो। आपके जिलाधिकारी पर भरोसा नहीं है। जेडीयू और कांग्रेस के लोग आते हैं तो शहर में धारा 144 नहीं लगाई जाती है, जब बीजेपी के लोग आते हैं तो शहर में धारा 144 लागू रहती है। यह कौन सा न्याय है? नहीं चलेगा।
8 मई को हम लोग राज्यपाल से मुलाकात करेंगे बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल
आगे बीजेपी नेता ने कहा कि 8 मई को हम लोग राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और पूरी रिपोर्ट मांगने का आग्रह करेंगे। नालंदा की धरती लाल होने के बाद भी जिले के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार करने का काम नीतीश सरकार करती है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं, नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के बजरंग दल पर दिए गए बयान उन्होंने कहा कि रावण भी प्रयास किया था कि बजरंग बली को बांध दे, बांध पाया था ? जब रावण नहीं बांध पाया तो इस सरकार में इतनी हिम्मत कहां है।









