रांची. ईडी की विशेष अदालत ने जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी छवि रंजन को 6 दिनों के लिए ईडी को रिमांड पर दिया है। अब ईडी 12 मई तक जमीन घोटाले में छवि रंजन से पूछताछ करेगी। वहीं ईडी की तरफ से 10 दिनों की रिमांड मांगी गई थी, लेकिन अदालत ने 6 दिनों का रिमांड ही मंजूर की।
बता दें कि 4 मई को छवि रंजन को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने उन्हें 5 मई को ईडी के विशेष अदालत में पेश किया था, जहां से अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया था। 5 मई को ही ईडी ने अदालत से छवि रंजन को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था।
अवकाश रहने की वजह से रिमांड की मंजूरी शनिवार की सुबह मिली। जानकारी के अनुसार छवि रंजन को रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के अपर सेल डिवीजन में रखा गया है।









