Desk. महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक गोदाम में भीषण आग लग गयी। इससे तीन मजदूरों की झुलकर मौत हो गई है। यह गोदाम एक एलपीजी गैस सिलेंडर गोदाम के बगल में स्थित है, जहां 400 से अधिक एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे। गनीमत रही कि तुरंत ही सिलेंडर को वहां से हटा दिया गया, वरना एक भीषण हादसा हो सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार घटना पुणे शहर के बाहरी इलाके वाघोली स्थित उबाले नगर इलाके के पास कावड़े बस्ती में की है। इस गोदाम में शादी की सजावट का सामान रखा हुआ था। इस दौरान आग लगने से 4 से 5 सिलेंडर फट गए, जिसके बाद आग की लपटें और तेज हो गई। इसमें तीन मजदूर की झुलसकर मौत हो गयी।
तुरंत ही आसपास रहने वालों लोगों को सुरक्षित निकालकर पूरा इलाका खाली कराया गया. अग्निशमन जवानों ने पूरी सावधानी बरती और वॉटरजेट से पानी का छिड़काव किया ताकि आग की लपटें आसपास के आवासीय भवनों तक न पहुंचे। पीएमआरडीए फायर ब्रिगेड और पुणे नगर निगम ने 09 दमकल गाड़ियों के साथ 45 दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया।









