Desk. मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की पाकिस्तान के लाहौर में हत्या कर दी गई है। बाइक पर आए हमलावरों ने लाहौर में जौहर कस्बे की सनफ्लावर सोसाइटी के अंदर घुसकर पंजवड़ को कई गोलियां मारीं। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तान में नाम बदलकर रहता था और वहीं से खालिस्तान समर्थित गतिविधियों को अंजाम दिलाता था।
परमजीत सिंह पंजवड़ खालिस्तान कमांडो फोर्स का सरगना था, जो कि एक आतंकी संगठन है। 90 के दशक से ही पंजवड़ पाकिस्तान में शरण लिए हुए था। वह पाकिस्तान में मलिक सरदार सिंह के नाम से रह रहा था। वह भारत विरोधी गतिविधियों में 90 के दशक से पहले भी सक्रिय था। बताया जाता है कि वह 1986 में पाकिस्तान गया था, जहां उसने लाहौर समेत कई ठिकाने बदले।
भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने वर्ष 2020 में 9 आतंकियों की लिस्ट जारी की, जिसमें पंजवड़ का नाम शामिल था। उस लिस्ट में पंजवड़ के अलावा बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चीफ वधावा सिंह बब्बर का नाम भी था। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ में 30 जून 1999 में पासपोर्ट कार्यालय के पास जो बम ब्लास्ट हुआ था, वो खालिस्तान कमांडो फोर्स के सरगना परमजीत सिंह पंजवड़ ने ही कराया था।









