Desk. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दाखिल ईडी की चार्जशीट पर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट 10 मई को सुनवाई करेगा। इसको लेकर कोर्ट ने ईडी को आदेश दिया है कि वो केस से जुड़े सबूत, जैसे- सीडी, डीवीडी, पैन ड्राइव आदि 8 मई तक कोर्ट में जमा करे। आबकारी घोटाला मामले में ईडी ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।
आबकारी घोटाला मामले में ये ईडी की चौथी सप्लीमेंट्री चार्जशीट है। इसमें ईडी ने कोर्ट को बताया था कि आबकारी घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की आरोपी संख्या 29 है। सिसोदिया के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट में 2100 पेज है। ईडी ने कोर्ट को ये भी बताया कि जांच में पाया गया है कि मनीष सिसोदिया के द्वारा आबाकारी मंत्री रहते हुए अब तक करीब 622 करोड रुपये अपराध की आय का पता चला है।
वहीं जानकारी के अनुसार ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया को पहली बार आरोपी बताकर उन्हें नामजद करते हुए चार्जशीट दाखिल की है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में सिसोदिया को 9 मार्च को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। सिसोदिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।