Desk. हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ की रिलीज डेट में फेरबदल किया गया है। शाहरुख ने ‘जवान’ की नई रिलीज डेट का एलान कर दिया है। किंग खान के मुताबिक फिल्म ‘जवान’ अब 2 जून की बजाय 7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी।
बीते साल 2 जून को शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें मुंह पर पट्टी बांधें घायल किंग खान के लुक ने हर तरफ सनसनी मचा दी थी। इसके बाद से हर कोई शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
वैसे तो 2 जून 2023 को ‘जवान’ रिलीज होने वाली थी, लेकिन हाल ही में मेकर्स की ओर से ‘जवान’ की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। इस बीच अब शनिवार को शाहरुख खान ने ‘जवान’ की नई रिलीज डेट का एलान कर दिया है। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शाहरुख खान ने ‘जवान’ के लेटेस्ट मोशन पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज की नई तारीख बताई है।









