Desk. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को किसानों का समर्थन में मिला है। इस दौरान पहलवानों के समर्थन में महापंचायत की जा रही है। आज हरियाणा की विभिन्न खाप के लोग जंतर मंतर पहुंचे। इसमें किसान नेता राकेश टिकैत भी अपने समर्थकों के साथ जंतर मंतर पर पहुंचे।
इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि इस मुद्दे पर खाप साथ हैं। आंदोलन के रोडमैप को लेकर बैठक जारी है। इस मुद्दे पर मोदी सरकार की आलोचना क्यों नहीं की जा रही, क्या इस मसले पर राहुल गांधी की आलोचना होनी चाहिए? उन्होंने कहा कि भूत उतारना पड़ेगा। इसके लिए कभी मिर्ची का इस्तेमाल करना पड़ता है तो कभी कुछ और करना पड़ता है।
टिकैत ने सवाल किया कि क्या दिल्ली पुलिस ने पहले भी इसी तरह की धाराओं के तहत किसी को गिरफ्तार नहीं किया है? अगर नहीं किया है तो उसे (बृजभूषण) गिरफ्तार न करे और अगर किया है तो आगे कार्रवाई करे। वहीं पंजाब से आए बीकेयू के सदस्यों ने इस दौरान लंगर भी लगाया।