Team India Squad For WTC Final : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कंफर्म कर दिया है कि केएल राहुल (KL Rahul) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई ने केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का भी एलान कर दिया है।
केएल राहुल की जगह बीसीसीआई ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया में शामिल किया है। हालांकि, केएस भरत भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं।
तीन स्टैंडबाय खिलाड़ियों के नाम का भी एलान
बीसीसीआई ने केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के साथ-साथ तीन स्टैंडबाय खिलाड़ियों के नाम का भी एलान किया है। इसमें ओपनर रुतुराज गायकवाड़, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव शामिल हैं। ये तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड जाएंगे।
आईपीएल 2023 में चोटिल हुए केएल राहुल
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे। उनकी जांघों में खिचांव आ गया था। इसके बाद राहुल का स्कैन कराया गया। फिर राहुल आईपीएल 2023 से बाहर हो गए। हालांकि, तब ही कयास लगाए जाने लगे थे कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।