Desk. एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। मार्च में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से ‘दबंग’ स्टार को धमकी भरे संदेश भेजे थे। हालांकि पिछले दिनों एक नाबालिग को पकड़ा गया था, लेकिन पुलिस को धमकी भरा मेल भेजने वाले शख्स की काफी दिनों से तलाश है।
जानकारी के अनुसार इस आरोपी ने मार्च महीने में गोल्डी बरार के नाम से सलमान के करीबी को धमकी भरा ईमेल भेजा था, जिसमें सलमान खान को मारने की धमकी दी गई थी। इस ईमेल के बाद सलमान के दोस्त ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही पुलिस इस शख्स की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि अब तक पुलिस को इस शख्स की जानकारी नहीं मिल पाई है। जिस वजह पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।
हाल ही में एक टीवी शो में सलमान ने Y+ श्रेणी की सुरक्षा के बारे में भी बात की, जो उन्हें मौत की धमकी के बाद मुंबई पुलिस से मिली थी। सुपर स्टार ने कहा था ‘सुरक्षा असुरक्षा से बेहतर है। हां सुरक्षा है। अब सड़क पर साइकिल चला कर कहीं भी अकेले जाना संभव नहीं है और उससे भी बढ़कर अब मेरी यह समस्या है कि जब मैं ट्रैफिक में होता हूं, तब इतनी ज्यादा सुरक्षा, दूसरे लोगों के लिए असुविधा पैदा करते हैं।









