इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार किया। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देशभर में उनके समर्थकों आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में अभी तक 15 लोगों की मौत हो गई है, और 70 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लागू है। वहीं मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद है। इस्लामाबाद पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख को अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया है।
रियल एस्टेट डेवलपर हैं मलिक रियाज
इमरान खान की गिरफ्तारी के साथ ही एक और नाम चर्चा में आ गया है। वो हैं पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स मलिक रियाज का नाम। मलिक रियाज पाकिस्तान के एक रियल एस्टेट डेवलपर हैं। कहा जाता है कि पाकिस्तान में वो सरकार गिराने और बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उनकी पहुंच सभी पार्टियों के बड़े नेताओं तक है। इमरान खान जिस मामले में गिरफ्तार हुए, उस मामले का खुलासा मलिक रियाज ने ही किया था।
क्या है अल-कादिर ट्रस्ट का मामला
अल-कादिर ट्रस्ट में कथित भ्रष्टाचार का मामला तब का है जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे। पद पर रहते हुए उन्होंने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अध्यात्म और सूफीवाद को बढ़ावा देने के लिए एक यूनिवर्सिटी बनाने को मंजूरी दी थी। यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए पंजाब की सरकार ने जमीन खरीदी थी। आरोप है कि इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने जमीन खरीद में भ्रष्टाचार किया था।
मलिक रियाज ने किया था भ्रष्टाचार का खुलासा
रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी बहरिया टाउन कंपनी के संस्थापक मलिक रियाज ने इस भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए कहा था कि इमरान खान और उनकी पत्नी ने गैर-कानूनी तरीके से उनकी करोड़ों की जमीन हड़प ली थी। उनका कहना था कि इसके खिलाफ बोलने को लेकर इमरान खान और उनकी पत्नी ने मिलकर उन्हें डराया धमकाया और जेल भेजने की धमकी दी थी। अल-कादिर ट्रस्ट के दो ही ट्रस्टी हैं- इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी।
जून 2022 में लीक हुआ था ऑडियो
पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने वाली संस्था नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो (नैब) ने इस मामले की जांच के लिए पिछले साल 1 दिसंबर को मलिक रियाज और अन्य लाभार्थियों को बुलाया था। और आखिरकार अब इमरान खान को इसी भ्रष्टाचार के केस में गिरफ्तार कर लिया गया है।
जून 2022 में इमरान खान और मलिक रियाज को लेकर एक मामला सामने आया था। उस दौरान एक ऑडियो लीक हुआ था और बताया गया कि यह ऑडियो मलिक रियाज और उनकी बेटी अंबर के बीच बातचीत का है। ऑडियो में कथित तौर पर अंबर ने अपने पिता को बताया था कि इमरान खान की पिछली सरकार द्वारा उनको पहुंचाए गए फायदों के बदले में बुशरा बीबी पांच कैरट हीरे की अंगूठी की मांग कर रही हैं।
मलिक रियाज ने ऑडियो लीक वायरल होने पर दी थी सफाई
ऑडियो लीक वायरल होने के बाद मलिक रियाज ने किसी भी राजनीतिक मामले में अपनी भूमिका से इनकार किया था। उन्होंने एक ट्वीट में दावा किया था कि लीक हुआ ऑडियो क्लिप उनके और उनकी बेटी के बीच बातचीत का नहीं है बल्कि उसे मनगढ़ंत तरीके से बनाया गया है।
कौन है मलिक रियाज?
68 साल के मलिक रियाज पाकिस्तान के अरबपति बिजनेस टाइकून हैं जिनकी सियासी हलकों में गहरी पैठ है। उनका नाम पाकिस्तान ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर में लिया जाता है।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक छोटे कॉन्ट्रैक्टर के रूप में की और धीरे-धीरे बड़े कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने शुरू कर दिए। उन्हें पाकिस्तान की मिलिट्री इंजिनियर सर्विसेज से भी कॉन्ट्रैक्ट्स मिलने शुरू हो गए। इसके बाद 1980 के दशक में उन्होंने खुद की अपनी रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी बनाई- बहरिया टाउन। आज यह कंपनी एशिया की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डेवलपर कंपनियों में शुमार है।
मलिक रियाज ने की है दो शादियां
उनके परिवार की बात करें तो उन्होंने दो शादियां कीं। पहली पत्नी से उन्हें दो बेटियां हुईं- अंबर शहजाद मलिक और आसिया अमर मलिक। पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने बीना रियाज से दूसरी शादी की। इस शादी से उन्हें एक बेटा, अली रियाज मलिक और एक बेटी पश्मिना जैन मलिक हैं। उनके बेटे अली रियाज मलिक फिलहाल बहरिया टाउन के सीईओ हैं।









