Desk. अपने कामों से चर्चा में रहने वाले बिहार के रोहतास जिले के डीएम धर्मेंद्र कुमार फिर चर्चा में हैं। इस बार वे शादी को लेकर खबर में हैं। दरअसल, उन्होंने अपनी अधीनस्थ अधिकारी अनु पांडेय के साथ दूसरी शादी कर ली है। अनु पटना कृषि विभाग में ओएसडी के पद पर नियुक्त हैं। बता दें कि वर्ष 2018 में जमुई में डीएम रहते धर्मेंद्र कुमार का अपनी पहली पत्नी वत्सला सिंह से तलाक हुआ था।
धर्मेंद्र कुमार मूल तौर पर नालंदा के रहने वाले हैं। वो बिहार कैडर के वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में उन्होंने 25वीं रैंक हासिल की थी। डीएम के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग जमुई जिले में हुई थी। उनकी पहली शादी वत्सला सिंह से 11 मार्च 2015 को हुई थी, लेकिन शादी के दो साल के बाद ही विवाद गहराने लगा था। वर्ष 2018 में जमुई में डीएम रहते धर्मेंद्र कुमार की अपनी पहली पत्नी वत्सला सिंह से तलाक हुआ था वर्ष 2018 में जमुई में डीएम रहते धर्मेंद्र कुमार की अपनी पहली पत्नी वत्सला सिंह से तलाक हुआ था।
इस बीच धर्मेंद्र कुमार का उनकी अधीनस्थ अधिकारी अनु पांडेय के साथ संपर्क हुआ। दोनों ने एक-दूसरे को समझा और शादी का फैसला किया। उन्होंने अनु पांडेय के साथ शादी रचा ली है। शादी में दोनों के परिवार वाले व रिश्तेदार शामिल हुए। वहीं अनु पांडेय बक्सर की रहने वाली हैं। पहली पोस्टिंग सासाराम में हुई थी। उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए उनकी पोस्टिंग समाहरणालय में हो गई। अनु पांडेय को आर्म्स मजिस्ट्रेट के अलावा कई विभागों का प्रभार सौंपा गया था।
बता दें कि डीएम धर्मेंद्र कुमार ने जिले की विभिन्न पंचायतों में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम चलाया था। अनु पांडेय उनके हर अभियान में सहयोग करती रहीं। उसी दौरान दिनारा में एक नल जल योजना की जांच के दौरान डीएम धर्मेंद्र कुमार हिंदी की चर्चित फिल्म ‘शोले’ की तरह पानी की टंकी पर चढ़ गए थे।









