महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा के दर पर भक्तों का सैलाब उमड़ा है. रांची के पहाड़ी मंदिर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. देर रात से ही यहां पर शिवभक्तों की कतार लग गई थी. भक्त अपने अराध्य भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती से अपनी मनोवांछित फल की कामना करते हुए जलार्पण और अर्ध्य दे रहे हैं. भीड़ को देखते हुए अरघा सिस्टम लगाया गया है. पहाड़ी मंदिर परिसर में शाम 5 बजे के बाद मंदिर की साफ-सफाई कर बाबा का शृंगार और आरती की जायेगी. वहीं दोपहर में शिव बारात निकलेगी. जिसमें सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. शिव बारात गाड़ीखाना चौक, अपर बाजार, शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक और फिर वापस होते हुए महावीर चौक, रातू रोड के रास्ते विश्वनाथ मंदिर पिस्का मोड़ पहुंचेगी.
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े प्रबंधन
इधर महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस प्रशासन भी चौकस है. शिवालयों के आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं, शहर को चार जोनों में बांटा गया है. हर जोन में अगल टीम को जिम्मेदारी दी गई है. खास कर सोशल मीडिया और भड़काउ संगीत पर विशेष नजर है. लोगों से भी शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की गई है.