मुंबई : ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को जहां तमिल नाडु और पश्चिम बंगाल में बैन किया गया है। वहीं, इसका जरा भी असर उसकी कमाई नहीं पड़ा है। भले इन दो राज्यों में फिल्म को बैन कर दिया गया है मगर मूवी का शानदार प्रदर्शन जारी है। फिल्म ने महज पांच दिन में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इसी के साथ ही ये साल की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।
ये फिल्म सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से लेकर अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ (Selfie) और कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ (Shahzada) को भी पीछे छोड़ रही है। सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के डायरेक्शन में बनी ‘द केरला स्टोरी’ ने 4 दिन के अंदर ही 50 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी। अब 5वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 56 करोड़ का बिजनेस किया है।
फिल्म की तारीफ केंद्र सरकार ने भी की है। मध्य प्रदेश में तो इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ 12 मई को फिल्म को देखेंगे।
एक हफ्ते से कम समय में कमाए 50 करोड़
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, द केरला स्टोरी ने मंगलवार (शुरुआती अनुमान) को 11 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद अब तक इसका टोटल कलेक्शन 56.72 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह फिल्म एक हफ्ते से भी कम समय में 50 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार करने में सफल रही है।
फिल्म की कमाई कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ और अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ के कलेक्शन से भी कहीं ज्यादा है। इससे पहले द केरला स्टोरी ने सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ को भी मात दे दी थी। फिल्म को देश के हिंदी भाषी क्षेत्र में कुल 29.67% ऑक्यूपेंसी मिली है वहीं कुछ राज्यों में फिल्म बैन किए जाने से इसकी कमाई पर भी असर पड़ा है।
एक हफ्ते का कलेक्शन
फिल्म को देश के हिंदी भाषी क्षेत्र में कुल 29.67% ऑक्यूपेंसी मिली है वहीं कुछ राज्यों में फिल्म बैन किए जाने से इसकी कमाई पर भी असर पड़ा है। ‘द केरला स्टोरी’ ने 8.03 करोड़ रुपये के साथ सिनेमाघरों में अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद शनिवार को 11.22 करोड़ रुपये, रविवार को 16.40 करोड़ रुपये और पहले सोमवार को 10.07 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में सफल रही है। ट्रेंड पंडितों का आंकलन है कि ये फिल्म जल्द ही कमाई के नये रिकॉर्ड बना सकती है।









