महाशिवरात्रि पर देवघर बाबा मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी है. बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की 3 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है. मंदिर के पट तड़के 3 बजे ही खुल गए थे. रात 9 बजे तक बाबा बैद्यनाथ के दर्शन होंगे. इसके बाद मंदिर का पट बंद कर दिया जाएगा. रात साढ़े नौ बजे से बाबा भोलेनाथ की चार पहर की विशेष पूजा शुरू होगी. देवघर में शिव की दो बारात निकलेंगी. एक बारात परंपरागत है. यह बारात मंदिर परिसर में ही निकलेगी. जिसमें ढोल-नगाड़े के साथ मंदिर कर्मी शरू राउत मशाल जलाकर बारात की अगवानी करेंगे. वहीं दूसरी बारात देवघर स्टेडियम से निकलेगी, जो नगर भ्रमण करते हुए देर रात बाबा मंदिर पहुंचेगी.
चार पहर की पूजा के बाद बाबा भोले भंडारी को वर की तरह माला आदि पहनाकर दूल्हे की तरह सजाया जाएगा. इसके बाद उनके विग्रह पर साड़ी और शृंगार की सामग्री अर्पित की जाएगी. विग्रह पर सरदार पंडा बेलपत्र से सिंदूर अर्पित कर हर प्रहर की पूजा को संपन्न करेंगे. साल में एक बार महाशिवरात्रि पर ही बाबा के विग्रह पर सिंदूर अर्पित करने की परंपरा है. मान्यता के अनुसार, बाबा के साथ माता पार्वती इसी जगह पर विराजमान हैं.
वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर बाबानगरी में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं. धारा-144 लगाई गई है, ड्रोन से भी शहर पर नजर रखी जा रही है. हर जगह जवानों की तैनाती है.