मुंबई : फिल्म के कंटेंट को लेकर इन दिनों ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) की खासी चर्चा हो रही है कोई फिल्म को लेकर सकारात्मक विचार रख रहा है और इसके सपोर्ट में है। वहीं, कई लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं। लेकिन इन सबसे इतर फिल्म बड़े पर्दे पर अच्छा बिजनेस कर रही है और फिल्म की कमाई में भी इजाफा हो रहा है। फिल्म में ‘शालिनी उन्नीकृष्णन’ का किरदार निभाने वाली अदा शर्मा के रेस्पॉन्स को देखकर काफी खुश हैं। आज अदा अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं और इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खास जानकारी शेयर की है। साथ ही अदा ने अपने फैंस को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया है।
‘आप लोगों ने ट्रेंड में ला दिया The Kerala Story’
अदा शर्मा ने ट्विटर पर अपना एक फोटो शेयर कर बताया है कि अब फिल्म इंटरनेशनल लेवल रिलीज होने जा रही है। अदा ने लिखा, ‘आप सभी करोड़ों लोगों को धन्यवाद, जो यह फिल्म देखने जा रहे हैं। आप लोगों ने इसे ट्रेंड में ला दिया है। मेरी परफॉर्मेंस पसंद करने के लिए बहुत सारा धन्यवाद। अब इस वीकेंड ‘द केरल स्टोरी’ इंटरनेशनल लेवल पर 37 देशों में रिलीज हो रही है। फिल्म शुक्रवार, 12 मई को रिलीज होगी।’
5 मई को रिलीज हुई थी फिल्म
‘दि केरल स्टोरी’ को सुदीप्तो सेन ने बनाया है और यह 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी। फिल्म में अदा के साथ योगिता बिहानी, सोनिया बालानी और सिद्धि इडनानी अहम भूमिका में हैं। अदा के लेटेस्ट ट्विट फैंस भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘आप बेस्ट हो, आपकी परफॉर्मेंस ने रुला दिया।’ एक ने लिखा, ‘एक्टिंग चूज करने और इतने अच्छे विषय पर काम करने के लिए थैंक यू। इस तरह का अच्छा काम जारी रखें।’ एक यूजर का कहना था, ‘आप वीमन सेंट्रिक फिल्मों का नया रिकॉर्ड बनाने वाली हैं।’









