रांची. जमीन घोटाला मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन की रिमांड बढ़ गयी है। अब उन्हें और 4 दिनों तक ईडी के सवालों का सामना करना होगा। इससे पहले 6 दिनों तक ईडी पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए अदालत से 6 दिनों का आग्रह किया था, लेकिन अदालत ने 4 दिनों की स्वीकृति दी है।
बता दें कि 13 अप्रैल को आईएएस छवि रंजन के 22 ठिकानों पर ED ने छापेमारी की। इस छापेमारी में ED ने कई अहम दस्तावेज बरामद किये। इसके बाद छवि रंजन को समन भेज कर 21 अप्रैल को पूछताछ के लिए ED ने अपने दफ्तर बुलाया। छवि छुट्टी पर होने का हवाला देकर ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे। छवि के वकील ने ईडी कार्यालय पहुंच कर समय की मांग की थी, लेकिन ईडी की ओर से इनकी मांग को अस्वीकृत करते हुए शाम चार बजे तक हाजिर होने का आदेश दिया गया। फिर भी छवि नहीं आये। आखिरकर ईडी ने दोबारा से समन भेज कर 24 अप्रैल को हाजिर होने का आदेश दिया। इस समन पर छवि 24 अप्रैल को 10.43 मिनट में पहुंच गये। ईडी दफ्तर में इनसे लंबी पूछताछ हुई। इस पूछताछ में कई जानकारियां मिली। इसके बाद फिर 4 मई को ईडी ने बुलाया। ईडी दफ्तर में छवि को लंबी पूछताछ के बाद रात 10 बजे इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद बाद ED की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें होटवार जेल भेज दिया गया। इसके बाद 6 मई को रांची की स्पेशल PMLA कोर्ट ने छवि रंजन को जमीन घोटाला मामले में 6 दिनों के लिए ED की हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद आज पूछताछ के बाद उनकी रिमांड अवधि 4 दिनों के लिए फिर से बढ़ दी है।









