Karnataka elections : कर्नाटक में सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। अभी तक के रुझानों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। वहीं बीजेपी कांग्रेस की आंधी में कहीं दिख नहीं रही है। कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया। कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है। आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी।
विधायकों की खरीद फरोख्त कर सकती है बीजेपी- कमलनाथ
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, अभी तक जो ख़बर है कांग्रेस का बहुत अच्छा प्रदर्शन है। निश्चित तौर पर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी। बीजेपी का प्रयास रहेगा कि अन्य पार्टियों से मिलकर खरीद फरोख्त करें।
बीजेपी को रुझानों में बदलाव की उम्मीद
चुनाव आयोग के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है। बीजेपी शतक से भी काफी पीछे है। फिर भी बीजेपी को अभी रुझानों में बदलाव की उम्मीद है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा, परिणाम कभी भी बदल सकते हैं, समीकरण कभी भी बदल सकते हैं।









