Karnataka Elections : कर्नाटक में कांग्रेस ने पांच साल बाद ऐसी वापसी की जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। राजनीति के पंडितों ने जो भविष्यवाणी की थी वो आज फेल हो गया। क्योंकि कर्नाटक में 10 मई को हुए चुनाव के बाद एग्जिट पोल में ऐवरेज कांग्रेस को 110 से 115 सीटें दिया गया था। वहीं बीजेपी को 80-90 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था, लेकिन आज के चुनाव परिणाम में सभी राजनीति पंडितों की भविष्यवाणी फेल हो गई। किसी ने भी ये अनुमान नहीं जताया था कि कांग्रेस की ऐसी आंधी चलेगी जिसमें बीजेपी और जेडीएस उड़ जायेगी।
राज्य की 224 सीटों वाली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 130 सीटों पर जीत हासिल की है और 6 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी की इस चुनाव में करारी हार हुई है। भाजपा को 62 सीटों पर जीत नसीब हुआ है जबकि 2 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी के लिए दक्षिण का यह प्रदेश हाथ से निकल गया है। कांग्रेस की इस बड़ी जीत में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का अहम भूमिका है।
मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बरकरार
कर्नाटक में सीएम पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। मुख्यमंत्री के नाम पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी की जो सहमति बनेगी उसे हाईकमान के सामने रखा जाएगा। हाईकमान अंतिम फैसला लेगा। बेंगलुरू में कर्नाटक कांग्रेस ऑफिस में शाम 6 बजे मल्लिकार्जुन खरगे, डीके शिवकुमार और सिद्धरमैया की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।









