धनबाद : कोयलांचलवासी चोरों के आतंक से इनदिनों काफी परेशान हैं। रात तो छोड़िये ये लोग दिन के उजाले में भी बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। पुलिस भी इनके सामने बौना साबित हो रही है।
ताजा मामला सराय ढेला थाना क्षेत्र के न्यू कार्मिक नगर की है। यहां रिटायर्ड आर्मी दिनेश सिंह के घर पर दिन के उजाले में ही चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे नगदी समेत दस लाख रुपए के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। बताया जाता है कि गृहस्वामी दिनेश सिंह अपने परिवार के सदस्यों को डॉक्टर से दिखाने के लिए अस्पताल गए थे। उसी दौरान चोरों ने दीवार फांद कर घर के अंदर लगे ताले को तोड़ कर घटना को अंजाम दिया।
वहीं घटना की सूचना पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। इस घटना से पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। साथ ही साथ आसपास के लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को दबोच लिया जायेगा।









