रांची. भारतमाला परियोजना में अवैध रूप से मुआवजा लेने पर पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल इस मामले में अंचलाधिकारी ओमाझी सह अतिरिक्त भू-अर्जन पदाधिकारी विजय केरकेट्टा ने केस दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने टीम गठित कर जांच की। इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि इस कांड के वादी अंचलाधिकारी ओमाझी सह अतिरिक्त भू-अर्जन पदाधिकारी विजय केरकेट्टा, पिता सूरज केरकेट्टा के द्वारा थाना में दिये टंकित आवेदन में उल्लेख किया गया कि महावीर उराँव, पिता स्व० खुमल उराँव, सा० हुरलुंग पोस्ट तारासिलोदोन, थाना+जिला खूँटी के द्वारा फर्जी वंशावली बनाकर भारतमाला परियोजना अन्तर्गत मौजा पाय खाता सं0-23, प्लॉट 15 (40-41242 1343 1344 के रैयत बनकर 3082,701 रुपया मुआवजा राशि से लिया गया है।
उक्त कांड में संलिप्त अपराधकमी की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, राँधी के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोधी के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक शिल्ली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा जब इस मामले की गहराई से जाँच की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त जमीन शनिचरया उरांव की है, जिनका पानी बंशावली बनाकर महावीर उरांव द्वारा अपना अलकर मुआवजा राशि प्राप्त किया गया।
गठित टीम द्वारा बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गलत तरीके से मुआवजा राशि प्राप्त करने वाले + महावीर उरॉव, पिता स्व० चुगल उपसा हर पोस्ट सिलोदो थाना+जिला यूटी तथा खाता खुलवाने में सहयोग करने वाले 2 साधु पाहन, पिता गोपाल पाहन, सा० हुरलुग थाना+जिला छूटी एवं 3. कृष्णा सिंह, पिता प्रेमनाथ सिंह, सा० पाडादिह, थाना हुन्छ, जिला रोधी को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया है। बाद में शामिल अन्य अपराधकों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी: की जा रही है।









