धनबाद : जिले में देर रात वाशिंग सेंटर पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दिया। पांडरपाला निवासी मनी लाल महतो के वाशिंग सेंटर अपराधियों ने गोली चलाई। आशंका जताई जा रही है कि ये फायरिंग भू माफियाओं के द्वारा की गई है। घटना भूली ओपी क्षेत्र के वासेपुर बाईपास की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। गोलीबारी की घटना से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।









