रांची. झारखंड एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को मुंबई से गिरफ्तार किया है। एसटीएस ने सोमवार को गैंगेस्टर अमन को गिरफ्तार किया। मंगलवार को उसे रांची लाया गया है। इसकी जानकारी झारखंड के डीजीपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी के साथ एडीजी ऑपरेशन संजय लाटकर एवं एसपी एटीएस सुरेंद्र झा भी मौजूद थे।
कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए झारखंड पुलिस के मुखिया डीजीपी अजय कुमार ने बताया कि यह झारखंड पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। लंबे समय से और राज्य के विभिन्न जिलों में अमन श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज है, जिसे झारखंड के विभिन्न जिलों की पुलिस तलाश कर रही थी। आखिरकार झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और अमन श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि अमन श्रीवास्तव आतंक का पर्याय बन गया था। इस पर पुलिस अपराधिक मामले दर्ज थे। 23 अपराधिक कांडों में गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव वांछित था, जिसमें दो हत्या हत्या के प्रयास, चार रंगदारी, 13 आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज थे। गैंगस्टर राज्य के कोयला उत्खनन क्षेत्र एवं विकास योजना में कार्यरत कंपनी और कारोबारियों के बीच भय और आतंक का माहौल बना कर रखा था, इसकी गिरफ्तारी के साथ ही कहीं ना कहीं कारोबारियों में जो भय बना हुआ था और उत्खनन क्षेत्र में जो डर का माहौल था, उस पर विराम लगेगा।









