गोमिया (बोकारो) : बोकारो के चंदनकियारी प्रखण्ड के तेलगढ़िया स्थित वेदांता स्टील (ESL) में कार्यरत ठेका श्रमिक 45 वर्षीय धीरेंद्र का आज बनगढ़िया थाना क्षेत्र से शव मिलने से जहां सनसनी फैल गई। वहीं स्थानीय लोगों में उबाल भी देखने को मिला।
आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के आश्रित को नियोजन सहित मुआवजे की मांग को लेकर चंदनकियारी मुख्य सड़क को जाम कर आवागमन पूरी तरह ठप्प कर दिया। इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस आक्रोशित लोगों को शांत कराने के प्रयास में जुटी रही।
गौरतलब है कि मृतक धीरेंद्र महतो प्लांट के अंदर ठेका श्रमिक के रूप में काम करता था। आज वो ए शिफ्ट में काम करने के लिए अपने घर से निकला परन्तु उसका शव निर्जन इलाके से बरामद हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि मृतक वेदांत स्टील (ESL) के साज़िश का शिकार हुआ है, पूरे मामले की जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई हो।
इधर पुलिस आक्रोशित लोगों को स्टील प्रबन्धन से वार्ता कराने का आश्वासन देकर किसी तरह शांत हुए और सड़क जाम हटाया गया। साथ ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गौरतलब है कि महज कुछ ही दिनों पूर्व वेदांता स्टील में कार्यरत ठेका श्रमिक पप्पू महतो की भी मौत कार्य के दौरान हो गई थी। इसी वजह से लोगों ने आरोप लगाया है कि कार्य के दौरान बरती जाने वाली सुरक्षा नियमों की अनदेखी की वजह से लगातार ऐसी घटना घट रही है।









