गिरिडीह : गिरिडीह बेंगाबाद मुख्य मार्ग के गिरिडीह कॉलेज के समीप बने ओवर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गया। बताया गया कि नंदू राय नामक व्यक्ति का रात में कोडरमा मधुपुर पैसेंजर ट्रेन से चपेट में आने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।
नंदू राय कॉलेज के बाहर बने झोपड़ी में रहता था, जो कि कल शाम से ही अपने घर वापस नहीं लौटा था। परिजन खोजबीन कर ही रहे थे कि अहले सुबह उसका शव पटरी पर मिला। हो हल्ला होने के बाद पता चला कि नंदू राय का शव पड़ा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर मुफस्सिल पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।









