धनबाद : कोयलांचल की काली धरती में गोलीबारी की घटना कोई बड़ी बात नहीं है। यहां आए दिन फायरिंग होती रहती है। इस बार अपराधियों के निशाने पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार हुए। ताजा मामला धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के रखितपुर का है। जहां घर जाने के दौरान एक दैनिक अखबार के पत्रकार को घात लगाए तीन अपराधियों ने गोली मार दी। आनन-फानन में घायल पत्रकार प्रवीर महतो को बलियापुर सीएचसी लाया गया जहां स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जिले के एसएनएमएमसीएच भेज दिया। वहीं एसएनएमएमसीएच में नाजुक स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया।
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
गौरतलब है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस विभाग की ओर से कोई वरीय पदाधिकारी जांच करने नहीं पहुंचे। जिससे पत्रकारों में रोष है। वहीं अपराधी किस मकसद से पत्रकार प्रवीर महतो के ऊपर गोली चलाई है इसकी पता अभी तक नहीं चल पाई है।
अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
घटना की सूचना मिलते ही देर रात पत्रकारों का जुटान शुरू हो गया था। साथ ही कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी एसएनएमएमसीएच पहुंचे। इस बीच पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ निंदा करते हुए अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।









