धनबाद : धनबाद जंक्शन पर अचानक अफरा तफरी मच गई। हाथों में चाकू लिया एक सनकी युवक ने यात्रियों को दौड़ाने लगा। ट्रेन से उतरे एक यात्री के ऊपर उस सनकी युवक ने चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद यात्री जान बचाकर प्लेटफार्म के स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में भाग खड़ा हुआ। इस दौरान सनकी युवक द्वारा यात्री को पीछे से भी चाकू से हमला किया गया।
स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में यात्री के घुसने के बाद उसकी की जान बच गई। मामले की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंच कर सनकी युवक को धर दबोचा। चाकू से जख्मी युवक को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि धनबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर वाराणसी पैसेंजर आकर खड़ी हुई। पैसेंजर से महावीर नाम का एक यात्री नीचे उतरा। नीचे उतरते ही उसने एक युवक को हाथों में चाकू लिए हुए देखा। ट्रेन से उतर कर महावीर उसे देख ही रहा था, कि उस सनकी युवक ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। वह जान बचाकर प्लेटफॉर्म के स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय की ओर भागने लगा। इस दौरान सनकी युवक उसे दौड़ाते हुए पीछे से भी चाकू से हमला कर दिया। कार्यालय में प्रवेश करने के बाद महावीर ने अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद जीआरपी और आरपीएफ की पुलिस ने उस सनकी युवक को गिरफ्तार किया।
बलियापुर प्रखंड प्रधानखन्ता का रहने वाला है घायल युवक
चाकू से जख्मी महावीर ने बताया कि वह जिले बलियापुर प्रखंड प्रधानखन्ता का रहने वाला है। उसने बताया कि वह हर दिन वाराणसी पैसेंजर से धनबाद पहुंचता है। धनबाद के बैंक मोड में वह म्युचुअल फंड ऑफिस में काम करता है। आज भी वह प्रधानखन्ता से वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर धनबाद पहुंचा था। जिसके बाद यह घटना घटी है।
जानिए सनकी युवक ने क्या बताया ?
वहीं सनकी युवक ने अपना नाम आकाश बताया है। उसने बताया कि वह केन्दुआडीह थाना क्षेत्र के खटीक पट्टी के काली बस्ती का रहने वाला है। उसने कहा कि महावीर मेरी तरफ देख रहा था। उसे देख मेरे खून में उबाल आ गई। जिसके बाद मैंने उसे चाकू मार दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।









