रांची पुलिस ने एक किलो 250 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ गिरफ्तार व्यक्ति से एक देशी पिस्टल और चाकू भी बरामद किये गये हैं। वहीं इस दौरान एक आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
17 मई 2023 को करीब 19:45 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को गुप्त सूचना मिली कि सोनाहातु थानान्तर्गत भकुमाठीह भीक को और अवैध रूप से अफीम का करोबार करने वाले दो व्यक्ति एक मीटरसाईकिल पर सवार होकर जा रहे हैं। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक रोधी के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के निर्देशन में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी गुण्डू के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भकुआडीह चौक के पास वाहन चेकिंग प्रारम्भ किया गया।
इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस द्वारा उक्त मोटरसाइकिल सवार को पीछाकर बांकु गांव स्थित दुर्गा मंदिर के पास घेरा गया, लेकिन मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठाते हुए मोटरसाइकिल से कूदकर भागने में सफल रहा तथा मोटरसाइकिल चला रहा व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर अपना नाम यति लाल महतो, पिता दुर्गा चरण महतो सा० दुगरीबी थाना चौका, जिला सरायकेला-खरसावा बताया।
अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मुण्डू रोधी की उपस्थिति में पकड़ाये व्यक्ति का तलाशी लेने पर उसके पास से एक थाला के अन्दर पॉलिथीन में अफीम जैसा पदार्थ पाया गया तथा उसके कमर में खोसा एक देशी पिस्टल एवं बाये पॉकेट से एक चाकू बरामद किया गया। जब अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी द्वारा थैले में रखे भूरे रंग के चिपचिपा पदार्थ की जांच डी०डी० फीट से की गयी तो उक्त बरामद पदार्थ अफीम पाया गया। बरामद अफीम का वजना एक किलो 250 ग्राम पाया गया है।
पकड़ाये व्यक्ति से बरामद सामान से सम्बन्धित कागजात की मांग करने पर उनके द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। पूछताछ करने पर व्यक्ति द्वारा बताया गया कि मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे साथी जो पुलिस द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल से कुदकर भाग गया के साथ मिलकर बंडू-तमाड़ क्षेत्र से अफीम खरीद कर ला रहे थे। बरामद अफीम का अनुमानित बाजार भाव 1,00,000 रुपये है। एक अन्य की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।









