रांची : पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को एनआईए की टीम और झारखंड पुलिस ने नेपाल से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि दिनेश गोप की गिरफ्तारी की अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पायी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने दिनेश गोप को नेपाल से दबोचा है। इसके ऊपर झारखंड पुलिस ने 25 लाख का इनाम रखा था। वहीं एनआईए ने पांच लाख का इनाम घोषित किया था।
दिनेश गोप ने बीजेपी नेता से की थी 10 एके-47 राइफल की मांग
बता दें कि बीते दिन भाजपा रांची महानगर जिला के महामंत्री बलराम सिंह से पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने फोन पर धमकी देते हुए 10 एके-47 राइफल की मांग की थी। उसने धमकी भरे लहजे में कहा था कि अगर 10 एके-47 नहीं मिला तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। भाजपा नेता बलराम सिंह ने धमकी भरा कॉल आने के बाद गोंदा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने मोबाइल संख्या 6287686186 से कॉल कर भाजपा जिला महामंत्री बलराम सिंह धमकी दी थी। वहीं आज एनआईए के हत्थे दिनेश गोप चढ़ गया।
1 साल में आधा दर्जन से अधिक मुठभेड़
पिछले एक साल में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ झारखंड पुलिस की आधा दर्जन से अधिक मुठभेड़ हुई। लेकिन वो हर मुठभेड़ में बच जाता था। दिनेश गोप खूंटी जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र में लाप्पा मोहराटोली गांव का रहने वाला है। मोस्ट वांटेड पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप पर दर्जनों लोगों की हत्या का आरोप है। वह लंबे समय से झारखंड, बिहार पुलिस और एनआईए के लिए सिरदर्द बना हुआ था।









