धनबाद : तोपचांची थाना क्षेत्र के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र गणेशपुर गांव के जंगलों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे सड़क निर्माण में लगे जेसीबी को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। मौके पर काम कर रहे मजदूर नक्सलियों के डर से भाग निकले।
सड़क निर्माण करा रही एजेंसी से नक्सलियों ने लेवी की मांग की थी। मगर ठीकेदार ने नक्सलियो को लेवी नहीं दिया। जिससे गुस्साए नक्सलियों ने आज दोपहर निर्माण कार्य स्थल पर जेसीबी को आग लगा दी। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।









