Desk. एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश के आरोप में जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। साथी ही एनआईए ने आरोपी के पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान कुपवाड़ा के मोहम्मद उबैद मलिक के रूप में हुई है। उबैद पाकित्सान में बैठे जैश के कमांडर से लगातार संपर्क में था।
मिली जानकारी के अनुसार आतंकी उबैद जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था। गिरफ्तार आतंकी सेना के ट्रुप्स की मूवमेंट और सिक्युरिटी फोर्सेज से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान में बैठे अपने कमांडर को भेज रहा था। एनआईए की जांच में सामने आया है कि आरोपी आतंकी पाकिस्तान में बैठे जैश कमांडर को गुप्त सूचना, विशेष रूप से सैनिकों और सुरक्षा बलों की आवाजाही के बारे में बता रहा था।
वहीं एनआईए ने आरोपी के पास से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में उसकी संलिप्तता को लेकर कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं। एनआईए की जांच के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए आईईडी और विस्फोटक अक्सर ड्रोन से भेजे जा रहे हैं। स्थानीय स्तर पर भी विस्फोटक सामाग्री जुटाई जा रही है।









