Desk. टीवी एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की मौत हो गई है। वे एमटीवी के स्टार जाने माने एक्टर, मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर थे। वे मात्र 32 साल के थे। उसकी की मौत की खबर से उनके फैंस भी शॉक में हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार दोपहर को आदित्य को उनके अंधेरी स्थित घर के बाथरूम में मृत पाया गया। आदित्य के एक दोस्त को इस बारे में सबसे पहले पता चाला। बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर एक्टर का मकान है, जहां वे मृत पाये गये। एक्टर की मौत के बारे में जानकारी मिलने के बाद उनके दोस्त और बिल्डिंग के वॉचमैन की मदद से उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने एक्टर को मृत घोषित कर दिया।
आदित्य की लाश उनके घर के बाथरूम में मिली। रूममेट सुबह जब घर पहुंचा तो उसने आदित्य को बाथरूम में जमीन पर पड़े देखा। इसके बाद वो उसे वॉचमैन की मदद से अस्पताल ले गया। आदित्य का परिवार दिल्ली में रहता है। वहीं एक्टर मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला में लश्करिया हाइट्स नाम की इमारत में रूम मेट के साथ रहते थे।