Desk. भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान कैंडल मार्च निकाल रहे हैं। इंडिया गेट पर पहलवानों को समर्थन देने के लिए पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी पहुंचे हैं। साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत भी कैंडल मार्च में मौजूद हैं।
पहलवान कैंडल मार्च जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक निकाल रहे हैं। इस मार्च में कई खाप भी शामिल हैं। इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि हमारी बहनों का सम्मान हमारे लिए जान से भी बढ़कर है। जब तक देश के बेटियों को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक यह आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा।
उन्होंने कहा कि बहुत से लोग इस आंदोलन को बदनाम करने का काम कर रहे हैं, इसलिए मेरी आपसे विनती है कि आप हमारा ऐसे ही साथ देते रहें। उन्होंने कहा कि भारत से प्यार करने वाले सभी धर्मों व जातियों के लोगों को सरकार से पूछना चाहिए कि एक महीने से हमारे चैंपियन सड़क पर क्यों हैं? इनकी जगह सड़क नहीं बल्कि अखाड़ा है। वहीं पहलवान साक्षी मालिक ने कहा कि ये देश की बेटियों की लड़ाई है, जिसमें आप सभी को हमें समर्थन देना होगा ताकि हमें न्याय मिल सके।