अमानत ने स्वर्णरेखा को 24 रन से हराकर द रांची प्रेस क्लब मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का खिताब जीत लिया है. प्लेयर ऑफ द फाइनल राजेश सिंह के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (34 रन और 3 विकेट) के अलावा कप्तान रूपेश नारायण के 55 और अमित सिंह के तेजतर्रार 29 रन की बदौलत अमानत ने स्वर्णरेखा को 24 रन से हराया. पहले खेलते हुए अमानत ने 16 ओवर में 3 विकेट खोकर 143 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलते हुए स्वर्णरेखा ने तेज शुरुआत की लेकिन निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर मात्र 119 रन बना पाई. स्वर्णरेखा ने पहले 50 रन 4.2 ओवर बना लिए थे लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के कारण पारी लड़खड़ा गई. इस से पहले विधानसभा स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने मैच से पहले खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की.