गावां (गिरिडीह) : गावां वन विभाग की टीम ने मंगलवार को पुलिस के सहयोग से प्रखंड के कारीपहरी में अवैध माइका के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में करीब 8 टन माइका को जब्त किया गया है। वन विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है।
प्रभारी वनपाल पवन चौधरी ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि जमडार के आसपास जंगलों में अवैध तरीके से माइका का खनन कर कारीपहरी गांव में सड़क किनारे डंप किया जा रहा है। सूचना के आधार पर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी के निर्देश पर टीम गठन कर डंप किये गए माइका को जब्त कर गावां वन प्रक्षेत्र कार्यालय लाया गया।
वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज
जब्त माइका का अनुमानित कीमत एक लाख रुपये की आसपास के करीब बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले में वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। मौके पर छापेमारी अभियान में थानेदार सन्नी सुप्रभात, राजेंद्र प्रसाद, जिलाजित, हीरालाल कुमार, पविन्द्र गुप्ता, छोटू दास समेत कई वनकर्मी शामिल थे।
जेसीबी मशीन से हो रहा है अवैध माइका का खनन
बता दें कि गावां प्रखंड के सुदूरवर्ती जंगलों में इनदिनों अवैध माइका का खनन हो रहा है। दिन के उजाले में जेसीबी मशीन से माइका का खनन किया जा रहा है। जिसे कई स्थानों पर डंप कर रात के अंधेरों में कोडरमा भेजा जा रहा है।









