Desk. आज उत्तराखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। पीएम मोदी ने दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में विभिन्न चुनौतियों के बावजूद भारत ने जिस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है, उसकी दुनिया सराहना करती है।
साथ ही पीएम मोदी ने राज्य में नये विद्युतीकृत रेल खंडों को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश को समझने के लिए दुनियाभर से पर्यटक भारत आना चाहते हैं। उत्तराखंड के लिए यह बड़ा अवसर है। समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह अभी-अभी तीन देशों की यात्रा से लौटे हैं और कह सकते हैं कि पूरी दुनिया भारत की ओर बड़ी उम्मीद से देख रही है।
यह रेलगाड़ी सप्ताह के छह दिन देहरादून से सुबह सात बजे चलकर पौने बारह बजे दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वंदे भारत रेलगाड़ी विधिवत रूप से 28 मई से संचालित होगी। हाल ही में इस रेलगाड़ी का देहरादून-दिल्ली के बीच सफल ट्रायल किया गया था। इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निर्माण स्वदेश में किया गया है और यह ‘कवच’ तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है।