नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला किया। हालांकि इसके लिए लोगों को परेशान होने की जरूरत नही है। 23 मई से 30 सितंबर 2023 तक इन नोटों को बैंकों में डिपॉजिट या एक्सचेंज कराने का प्राॅसेस शुरू हो चुका है। खास बात तो यह है कि इसके लिए कोइ खास फार्मेलिटी भी नहीं करनी है। बावजूद इसके कुछ लोग पैनिक हो रहे हैं। वे अपने ₹2000 के नोट को बैंक की बजाय दुकानों, पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट, होटल आदि में भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में हमेशा की तरह माैके का फायदा उठाने वाले लोग फिर एक्टिव हो गए हैं। यह हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर गुलाबी नोट को लेकर वायरल हो रहा अजब-गजब ऑफर बता रहे हैं।
2000 का नोट दीजिए और 2,100 का सामान ले जाइए
सोशल मीडिया पर इन दिनों दिल्ली का एक दुकानदार काफी वायरल हो रहा है। सुमीत अग्रवाल नाम के एक ट्विटर यूजर ने अपने टि्वटर अकाउंट पर उस दुकान का फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि अगर आप समझते हैं कि आरबीआई स्मार्ट है तो जरा फिर सोच लें, क्योंकि दिल्लीवाले उससे ज्यादा होशियार हैं। सेल बढ़ाने का एक यूनिक आइडिया। दुकानदार ने फोटो में लिखा है कि ₹2000 का नोट दीजिए और 2,100 का सामान ले जाइए। इतना ही नहीं दुकानदार ने इसके साथ ही ₹ के नोट भी चिपकाए हैं। नीचे दुकान का नाम सरदार ए प्योर मीट शॉप, जीटीबी नगर’ लिखा हुआ है।
‘कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे पास’
ट्विटर यूजर्स इस पोस्ट पर बड़े चटकारे लोग हैं। एक यूजर ने ‘कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे पास’ वाला मीम शेयर किया तो किसी ने कहा कि यह तो आपदा में अवसर खोजने वाली बात है। एय यूजर ने लिखा कि मौके को भुनाना ही सबसे बड़ा बिजनस सेंस होता है। एक यूजर ने लिखा कि मेरे पास तो है ही नहीं 2000 का नोट वरना मैं भी खरीद लेती 2100 का चिकन।
ब्रांडेड कपड़ों की खरीदारी का ऑफर
मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक कपड़ा व्यापारी ने ब्रांडेड कपड़ों की खरीदारी पर 2000 का नोट लेने की पेशकश की। पुष्पांजलि मेंस वियर शॉप का यह ऑफर सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रहा है।
2000 का नोट देने पर स्कूटी से पेट्रोल वापस निकाल लिया
वहीं ₹2000 का नोट देने पर गाड़ी से पेट्रोल निकालने का मामला भी काफी चर्चा में है। कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के जालौन में एक शख्स ने अपनी एक पेट्रोल पर अपनी स्कूटी में 200 रुपये का पेट्रोल डलवाया और उसने ₹2000 का नोट दिया। पेट्रोलपंप के कर्मियों ने नोट लेने से इंकार किया तो उसने कहा कि 30 सितंबर तक नोट वैध है। हालांकि पेट्रोल पंप कर्मियों ने कहा चेंज न होने की बात कह कर स्कूटी से पेट्रोल वापस निकाल लिया है। वहीं कुछ जगहों पर तो ये नोटिस लगा दिए गए है कि 2000 रुपये का नोट 2000 या उससे अधिक खर्च करने पर ही लिए जाएंगे। इससे कम खर्च में नहीं।









