लाहौर : पाकिस्तान की एक फैशन डिजाइनर को जिन्ना हाउस में हुई मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्हें आतंकवाद के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है। और उन पर सेना अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है। लाहौर पुलिस ने बयान में कहा कि पूर्व वित्तमंत्री सलमान शाह की बेटी खादिजा शाह जिन्ना हाउस पर नौ मई को हुए हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं।
जिन्ना हाउस में हुई हिंसा की मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है खादिजा शाह
इसके बाद से वो चर्चा में आ गयीं। यह खातून पाकिस्तानी सेना के पूर्व प्रमुख आसिफ नवाज जंजुआ की पोती खादिजा शाह हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। खादिजा पर आरोप है कि वह नौ मई को लाहौर के जिन्ना हाउस में हुई हिंसा की मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। खादिजा शाह पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। वह उन महिलाओं में शामिल हैं, जिन्हें नौ मई को सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के संबंध में गिरफ्तार किया गया था।
500 से अधिक महिलाओं की हुई पहचान
पुलिस ने कहा कि शाह को लाहौर की आतंकवाद रोधी कोर्ट के सामने पेश किया गया। सरकार ने बताया कि नौ मई की हिंसा के मद्देनजर 500 से अधिक वॉन्टेड महिलाओं की पहचान पूरी कर ली गई है और उनके खिलाफ 138 मामले दर्ज किए गए हैं। इस संबंध में देशभर में लगभग 8000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें अधिकतर पीटीआई नेता और पार्टी कार्यकर्ता हैं।
इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में नौ मई को किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में नौ मई को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) और पाक रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया, जिसके बाद से देशभर में जमकर बवाल हुआ था।
गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने जमकर काटा था बवाल
पाकिस्तान के कई बड़े शहरों में बड़ी तादाद में इमरान खान के समर्थक सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान पीएम शहबाज शरीफ के आवास पर भी पेट्रोल बम फेंके गए थे। साथ ही कमांडर हाउस को निशाना बनाया गया था। पुलिस ने कमांडर के घर पर हमले में शामिल 14 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जो जमान पार्क से भागने की कोशिश कर रहे थे।
कौन हैं खदीजा शाह
शाह, डॉ. सलमान शाह की बेटी हैं जो पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की वित्तीय टीम के सदस्य थे और पंजाब में उस्मान बुजदार सरकार के दौरान सलाहकार के रूप में भी काम कर चुके हैं। वह पूर्व सेना प्रमुख आसिफ नवाज जंजुआ की पोती भी हैं। खदीजा शाह, सलमान शाह की पोती होने के कारण तो फेमस हैं हीं, लेकिन उन्होंने अपनी खुद की छवि भी बनाई है। वह पाकिस्तान में एक प्रमुख लक्जरी ब्रांड एलन की क्रिएटिव डायरेक्टर और संस्थापक हैं। खदीजा शाह एक ऐसा ब्रांड पेश करती हैं जो महिलाओं को किफायती फैशन प्रदान करने पर केंद्रित है। उनके ब्रांड का टाइटल जाहा है। खदीजा को अपने डिजाइन के लिए कई जगह से प्रशंसा मिल चुकी है। उन्होंने ब्राइडल वियर इंपेकेबल लग्जरी वियर, कॉवेटेड कॉउचर, रीड-टू-वियर प्रेड, सीजन अनस्टिच्ड कलेक्शन और कुछ चमड़े के सामान के लिए पुरस्कार भी जीते हैं।
इमरान खान की राजनीतिक पार्टी पीटीआई की समर्थक हैं खदीजा शाह
उन्हें स्थानीय बाजार की काफी समझ है और अंतरराष्ट्रीय फैशन पर भी उनकी नजर है। इसके अलावा वह अपने व्यावसायिक कौशल के साथ देश में फैशन में क्रांति लाने की कोशिश कर रही हैं। इसके साथ ही वह इमरान खान की राजनीतिक पार्टी पीटीआई की समर्थक हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, खदीजा ने खुलाया किया था कि उसके पास दोहरी नागरिकता है और उन्होंने दूतावास से मदद की इच्छा भी जाहिर की थी। हालांकि उन्होंने अपनी पाकिस्तानी नागरिकता के बारे में जानकारी साझा नहीं की है।









