Desk. दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर केंद्र के अध्यादेश को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मुंबई में एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा कि देश में संकट है और यह दिल्ली तक सीमित मुद्दा नहीं है। हम केजरीवाल का समर्थन करने के लिए अन्य नेताओं से भी बात करेंगे। हमें सभी गैर-बीजेपी पार्टियों को एक साथ लाने पर ध्यान देना चाहिए।
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम शरद पवार का शुक्रिया करते हैं। मौजूदा समय में देश की राजनीति में उनका कद सबसे ऊंचा है। हम उनसे अपील करते हैं कि दूसरे दलों को भी वो इकट्ठा करें। सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर ये ऑर्डिनेंस राज्यसभा में पास नहीं हुआ तो 2024 का सेमीफाइनल होगा और मोदी सरकार की वापसी नहीं होगी।
इससे पहले सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि ‘दिल्ली के लोगों को उनके हक़ दिलाने के लिए आज शरद पवार जी से मुलाक़ात करके उनका समर्थन माँगेंगे।” शरद पवार से मुलाकात करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और दिल्ली की मंत्री आतिशी मौजूद थीं। इस दौरान एनसीपी नेता अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल सहित कई नेताओं ने आप नेताओं का स्वागत किया।