सरायकेला खरसावां : जिले के कपाली ओपी पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान स्कूटी से गांजा की तस्करी करते महिला समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी अभियान के दौरान तस्कर के पास से 2.4 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है।
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने बताया कि कपाली पुलिस द्वारा सुबह 4 बजे अलबेला गार्डन के पास पुलिस द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने स्कूटी पर सवार मोहम्मद परवेज एवं एक महिला सिमरन निगार को रुकवा कर गाड़ी की तलाशी लेने पर स्कूटी में रखे 2.4 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस पूछताछ के क्रम में पता चला कि ये दोनों स्कूटी से क्षेत्र के आसपास गांजा की तस्करी किया करते थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।









