धनबाद : जिले के चौक समीप लगे बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को बीती रात असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की। उनके प्रतिमा में लगे चश्मे को तोड़ दिया। जिसको लेकर धनबाद के कई राजनिति और सामाजिक संस्थाओं ने विरोध जताया है।

आक्रोशितों ने सदर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आपको बता दें कि डीआरएम चौक के पास बाबासाहेब के आदमकद प्रतिमा लगी हुई है। बीती रात को असामाजिक तत्वों के द्वारा बाबा साहेब के चश्मा को खंडित कर दिया गया है। जिसको लेकर आज दर्जनों की संख्या में प्रतिमा के पास पहुंचकर लोगों ने विरोध जताया और जिला प्रशासन से आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की।









