नई दिल्ली/रांची : 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने एक रणनीति बनाई है। 2024 के चुनाव में भाजपा ने मिशन 350 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। इसको लेकर बीजेपी ने तीन कैटेगरी में बड़े नेताओं को बांटे हैं। इस कैटेगरी में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी शामिल किया गया है। उन्हें ए कैटेगरी में रखा गया है। रघुवर दास को उत्तर प्रदेश केे डुमरियागंज, गोरखपुर, कुशीनगर और महाराजगंज सीटों की जिम्मेदारी दी गई है।
यूपी और उत्तराखंड की सभी सीटों को जीतने का लक्ष्य
बता दें कि बीजेपी ने यूपी और उत्तराखंड की सभी सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सीटों का क्लस्टर बनाकर मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीजेपी ने इस मिशन को पूरा करने के लिए यूपी और उत्तराखंड में तैयारी शुरू कर दी है। दोनों राज्यों की सभी 85 लोकसभा सीटों को 3 से 5 लोकसभा सीटों के क्लस्टर में बांटा गया है। हर क्लस्टर की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों को दी गई है। इन नेताओं में यूपी-उत्तराखंड के अलावा बाहर के भी नेता शामिल हैं।
A,B,C कैटेगरी में बांटे गए नेता
मंत्रियों और नेताओं की तीन श्रेणियां बनाईं गई है, जिन्हें ए, बी और सी कैटेगरी में बांट दिया गया है। जानकारी के अनुसार, A श्रेणी में राष्ट्रीय नेताओं को रखा गया है, जिनमें केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं। B श्रेणी में वरिष्ठ नेता और दूसरे राज्यों के सांसद हैं। जबकि C श्रेणी में स्थानीय नेताओं को रखा गया है। पार्टी रणनीतिकारों ने जमीन पर काम करने और पार्टी के कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी ग्रुप C में शामिल नेताओं को दी है। उसी तरह ग्रुप B में शामिल नेता कार्यक्रमों की निगरानी कर ग्रुप A के नेताओं को जमीनी फीडबैक देंगे। जबकि ग्रुप A सभी सांगठनिक कार्यक्रमों, जनसभाओं, स्थानीय लोगों की समस्याओं, सत्ता विरोधी लहर को पहचानने और उसे ठीक करने के उपाय सुझाएगा।
नेताओं को दिए गए ये निर्देश
इन सभी नेताओं को अगले 8 महीने तक जमीन पर काम करने का निर्देश दिया गया है। इस क्रम में इन नेताओं को चिन्हित कर लोकसभा क्षेत्रों में लगातार दौरा करने को कहा गया है। ये नेता अलग-अलग समय और जगह पर रात्रि निवास भी करेंगे। हर गांव में बीजेपी का झंडा होना, पार्टी की इस रणनीति का एक अहम हिस्सा होगा। नेताओं को कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि हर गांव में बीजेपी का झंडा हो। पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार, इन नेताओं को 30 मई को बीजेपी के महासंपर्क अभियान से ही अपना काम शुरू कर देना है।
किस ग्रुप में कौन से नेता-मंत्री
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नितिन पटेल ग्रुप A में पांच लोक सभा सीटों कैराना, मुजफ्फरनगर के साथ ही उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार को देखेंगे। उनके साथ राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ग्रुप बी में और बुलंदशहर जिले के पूर्व अध्यक्ष डी के शर्मा ग्रुप सी में होंगे।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास डुमरियागंज, गोरखपुर, कुशीनगर और महाराजगंज सीटों के लिए ग्रुप ए, राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ग्रुप बी और गोरखपुर के उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव ग्रुप सी में रखे गए हैं।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बिजनौर, सहारनपुर, नगीन लोकसभा सीटों के लिए ग्रुप ए में हैं। उनके साथ ग्रुप बी में दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधुड़ी और ग्रुप सी में यूपी बीजेपी के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे होंगे।









