रांची. मोटरसाइकिल लूट कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से लूटी गयी पल्सर बाइक, मोबाइल और चाकू बरामद किये गये हैं। अपराधियों ने एक बाइक सवार चाकू से जख्मी कर उसकी बाइक और मोबाइल लूट लिये थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कांड के वादी साजन पोद्दार, पिता स्व० सुखल पोद्दार, सा० रुगडीटोला, थाना सिल्ली जिला राँची के द्वारा थाना में दिये अपने लिखित आवेदन में उल्लेख किया गया कि वादी को अनगड़ा थाना क्षेत्रान्तर्गत धमपाटी में तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा मोटरसाइकिल से ओवरटेक करते हुए चाकू से वादी को जख्मी कर वादी का पल्सर मोटरसाइकिल एवं मोबाइल को लूट लिया गया था।
उक्त कांड का उदभेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल मो० कैफ उर्फ टेना, अरसलान अंजर और अक्षम सिंह को गिरफ्तार किया गया। इनके निशानदेही के आधार पर लूटी गयी पल्सर मोटरसाइकिल एवं मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटरसाइकल को बरामद किया गया है।









