मैसूर : कर्नाटक में मैसूर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 10 लोगों की मौत गई है। घटना मैसूरु के पास तनरसिंहपुरा की है। जहां बस और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में कार के परखच्चे हो गए। बताया जाता है कि हादसे में इनोवा कार में सवार लोगों में से एक बाल-बाल बच गया और उसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार में शव फंसे हुए हैं। सूचना पर पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और राहत बचाव कार्य में जुट गई है।
मौके पर मैसूर की पुलिस अधीक्षक सीमा लतकर ने बताया कि तिरुमकूडलु-नरसीपुर के पास एक निजी बस और एक कार के बीच भिड़ंत हुई है। मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद ही और कोई जानकारी दी जाएगी। अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में सवार एक शख्स बच गया है और उसका इलाज चल रहा है।









