जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने आज लोडेड देसी पिस्टल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में ओल्ड पुरुलिया रोड के जीएन कॉलोनी निवासी शहनवाज अंसारी, शहजादा उर्फ अली राजा और जाकिर नगर निवासी मो आतिब हसन शामिल है। ये तीनों बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे। इससे पहले ही पुलिस ने गुप्त सूचना पर इन तीनों को दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद किया है। वहीं मामले में फरार चल रहे संजू उर्फ संजय मुखर्जी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
मामले पर क्या बोले डीएसपी ?
जानकारी देते हुए डीएसपी वीरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मानगो केला बगान के पास स्थित अजवा बुर्ज के नवनिर्मित अपार्टमेंट के चौथे तल्ले में कुछ आसमाजिक तत्व रहते हैं, जिनके पास हथियार है। सभी एकजुट होकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस की टीम ने छापेमारी की और तीनों को पकड़ लिया। जबकि इनका एक साथी भागने में कामयाब रहा। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से पिस्टल बरामद किया है। फिलहाल पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है।









