देवघर : देवघर से जसीडीह थाना क्षेत्र के गिद्धनी स्थित विकास नगर गली नंबर 1 मोहल्ले में एक युवक गुलशन कुमार मिश्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक युवक फांसी पर लटकने से पहले फोन पर किसी से बात कर रहा था। इसी बीच अचानक फांसी लगा ली।
फुफेरे भाई से सूचना मिलने के बाद मृतक का बड़ा भाई अमित मिश्रा फौरन घर पहुंचा। जहां उसने फंदे पर लटकता हुआ अपने छोटे भाई को पाया। इस घटना की सूचना जसीडीह थाने को दी। सूचना मिलते ही जसीडीह थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
बता दें कि मृतक बेलहर पंचायत के मजगांवा बिहार के बांका जिले का निवासी है। जो देवघर में रहकर टोटो चलाकर कमाता था। मृतक का शादी 1 साल पहले हुआ था। बताया जाता है कि घरेलू विवाद के कारण युवक ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। मृतक का बड़ा भाई मंदिर में काम करता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।









