Desk. मध्य प्रदेश के नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया की कार हादसे का शिकार हो गयी है। इसमें उन्हें गहरी चोटें लगी है। उनके सिर में चोट आई है। इसके बाद उन्हें ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री भिंड से ग्वालियर आ रहे थे, इसी दौरान उनकी कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई।
वहीं इस हादसे को लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, भिंड जिले के मालनपुर में हुई एक वाहन दुर्घटना में मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपीएस भदोरिया और उनके वाहन चालक के घायल होने की जानकारी मिली है। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।









