डुमरी (गिरिडीह) : डुमरी के नुरंगो जंगल से वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अवैध आरा मिल को ध्वस्त किया है। घटना डुमरी थाना क्षेत्र की है। घटना को लेकर वन विभाग के अधिकारी सुमित सिंह ने बताया कि नुरंगो गांव में बराकर नदी के किनारे एक अवैध रूप से आरा मील चल रहा था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर एक टीम बनाकर छापेमारी की गई।
यहां से आरा मशीन, जनरेटर सेट सहित एकेशिया की लकड़ियां बरामद हुई है। हालांकि जंगल का फायदा उठाकर संचालक भागने में सफल रहा। फिलहाल उस पर मामला दर्ज कर वन विभाग जांच में जुट गई है।









