रांची. छत्ता मस्जिद के पास गोली चालन मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले के आरोपी मोहम्मद तल्हा को देशी कट्टा के साथ गिरफतार कर लिया है। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। गोली चलाने के पीछे का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
बता दें कि मोहम्मद तल्हा ने सोमवार की रात्री मोहम्मद इरफान पर गोली चला दी थी। इस दौरान इरफान ने भाग कर अपनी जान बचायी थी। गोली चलाने की सूचना के बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश रॉय के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी। इसमें आरोपी मोहम्मद तल्हा को दबोच गया है। मोहम्मद तल्हा के पास से एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है।
इस मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी सुभांशु जैन ने बताया कि छत्ता मस्जिद के पास गोली चलने की घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास हथियार भी बरामद किया गया है। जिस वक्त गोली चालने की घटना को अंजाम दिया गया था। उस दौरान उसके पास दो कट्टा था। गोली चलाने के बाद आरोपी भागते हुए बड़ा तलाब पहुंचा और एक कट्टा को वहीं फेक कर फरार हो गया है। तलाब में पुलिस देशी कट्टा को तलाश कर रही है।
उन्होंने बताया कि दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। रिश्ते में मोहम्मद तल्हा और मोहम्मद इरफान साला और बहनोई लगते हैं। किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद मामले ने तुल पकड़ा और उसने साला को गोली मारने का निर्णय ले लिया।









