बाघमारा (धनबाद) : जिले के बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मन्द्रा में 13-14 मई की रात्रि अपराधियो ने बीसीसीएल फुलारीटाड़ कोलयरी में काम करने वाले कर्मी सुधीर माँझी से मारपीट कर अपराधियों ने बाइक और 25सौ रुपये नगद लूट लिया था। लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर चार अपराधियों को बरोरा थाना क्षेत्र के मन्द्रा से नीरज चौहान उर्फ मोटका,छोटू चौहान को बाघमारा थाना क्षेत्र के भीमकनाली चंदन सिंह और डुमरा से राहुल बर्णवाल को गिरफ्तार किया है। सभी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। लूट की बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। इसकी जानकारी एसडीपीओ बाघमारा निशा मुर्मू ने अपने आवासीय कार्यालय में प्रेसवार्ता कर दी।
एसडीपीओ ने बताया कि बीसीसीएल कर्मी से लूटकांड घटना के बाद पीड़ित बीसीसीएल कर्मी ने बरोरा थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध बाइक नगद लूटने का मामला दर्ज करवाया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मेरी निगरानी में बरोरा एवं बाघमारा थाने की संयुक्त टीम बनाकर जांच शुरू की थी। बीसीसीएल कर्मी लूटकांड मामले में पुलिस ने चार अपराधी को गिरफ्तार की है। लूट की बाइक भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार चार अपराधियो में तीन के विरुद्ध पहले से अपराधिक इतिहास दर्ज है।










